सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिजली कटौती (Power Cut in UP) को लेकर योगी (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश बोले कि योगी के दूसरे कार्यकाल में प्रदेश का बिजली मंत्री तो बदल गया लेकिन दुर्दशा नहीं बदली. बकौल अखिलेश प्रदेश सरकार 18 से 20 घंटे बिजली का दावा करती है लेकिन सच ये है कि महज चार घंटे ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और कई कई स्थानों पर तो पूरी रात ब्लैक आउट (Black Out) रहता है. आलम ये है कि बुनकरों का धंधा चौपट हो गया है पावरलूम ठप्प हो रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि अब तो सीएम योगी के आदेशों को अधिकारी तनिक भी तवज्जो नहीं दे रहे.
ये भी देखें । Power crisis in India: ‘अंधेरे’ की ओर बढ़ रहा है देश...यूपी में कोयले का महज 7 दिन का स्टॉक
योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया. ना तो पावर प्लांट लगाया गया ना ही बिजली का उत्पादन बढ़ाया गया. पांच साल में बीजेपी ने यूपी की हालत इतनी जर्जर कर दी कि बिजली उत्पादन की कई इकाइयों पर ताले लगे हैं.
मालूम हो कि इससे पहले ख़बरें थीं कि यूपी कोयले की भारी किल्लत का सामना कर रहा है और राज्य में कोयले का सिर्फ सात दिन का ही स्टॉक बाकी रह गया है. राज्य के थर्मल पावर प्लांट्स के पास मानकों की तुलना में कोयले का 26 फीसदी स्टॉक ही बचा है जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें