गोवा में प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ (Pramod Sawant takes oath as Goa Chief Minister) ले ली है. सावंत ने लगातार दूसरी बार इस पद की शपथ ली है. शपथग्रहण का कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचे.
24 अप्रैल 1973 को जन्मे प्रमोद सावंत गोवा के 13वें मुख्यमंत्री हैं. सावंत गोवा विधानसभा चुनाव में Sanquelim सीट से चुनाव जीते थे.
पेशे से वह आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. मुख्यमंत्री बनने पहले वह विधानसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर वह फिर से सीएम बने हैं.