Prashant Kishor on Tejashwi yadav: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के 10 लाख सरकारी नौकरी (10 lakhs jobs) देने के वादे लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद अगर लालू यादव (Lalu Yadav) का बेटा ना हो तो उसे नौकरी ना मिले, वह दूसरों को नौकरी (Job) क्या देंगे.
ये भी पढ़ें: Amit Shah: बिना वोट बैंक के लालच में पड़े हमने 4% मुस्लिम आरक्षण खत्म किया, BJP ही 'नया कर्नाटक' बनाएगी
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी दे दूंगा, सौ कैबिनेट बैठकें हो गई, लेकिन अब तक नौकरी क्यों नहीं मिली. अगर नौकरी नहीं दे पा रहे हैं तो कम से कम जमता से माफी ही मांग लें कि हमने झूठा आश्वासन दिया था. ये तो सब जानते हैं कि उनका जीवन बीत जाएगा लेकिन वह 10 लाख नौकरी नहीं दे सकते हैं.