'BJP की सीटें कम होने की एक वजह '400 पार' का नारा भी है.' ये दावा किया है चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने. इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'जिसने भी ये '400 पार' का नारा लिखा, इस नारे में कोई बुराई नहीं है लेकिन ये अधूरा नारा है. '400 पार' तो है लेकिन किस लिए? उन्होंने इसे खुला छोड़ दिया. जैसे 2014 में नारा बना था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' तो उद्देश्य साफ था कि मोदी सरकार क्यों, क्योंकि महंगाई है.'
'कार्यकर्ताओं की नाराजगी से नुकसान'
उन्होंने आगे कहा, 'इस बार आपने कहा '400 पार', समाज ने इसे अहंकार के तौर पर लिया जिसे विपक्ष ने भुनाया कि ये संविधान बदल देंगे. प्रशांत किशोर ने आगे कहा, 'सांसदों के प्रति कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह से भी बीजेपी को सीटों का भारी नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: Narendra Modi's Oath Ceremony: मुइज्जू से लेकर प्रचंड तक...शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे ये राष्ट्राध्यक्ष