चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इस समय बिहार (Bihar) में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच चल रही खींचतान पर बड़ा खुलासा किया है. पीके ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने को लेकर 2019 में ही सबकुछ तय हो गया था, लेकिन नीतीश ने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा और कहा कि अभी मोदी लहर है, तो थोड़ा समय और रुक जाते हैं.
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: MP विधानसभा चुनाव में AAP ने ली एंट्री, सभी 230 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें तीन-तीन बार ठगा है. पहले 2015 में छोड़कर भागे. फिर 2019 लोकसभा चुनाव और उसके बाद CAA-NRC को लेकर. पीके ने आगे कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हमने अपने दिमाग से अपनी जुगत लगाकर जेडीयू को 17 सीटें दिलवाईं, जबकि उसके पास सिर्फ 2 सांसद थे.