Prashant Kishor To Join Congress: चुनावी रणनीतिकार और इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPAC) के संस्थापक प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे. वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है. जानकारी मिली है कि वह गुजरात में पार्टी के लिए काम करेंगे. प्रशांत किशोर इससे पहले 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े थे. 2022 के चुनावों के लिए भी कांग्रेस ने चुनाव अभियान का काम पीके को ही सौंपा था. लेकिन 5 अगस्त को उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि अब वह सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से 'अस्थायी विराम' लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें| Kejriwal का Modi सरकार पर निशाना, बोले- 75 सालों में सभी ने देश को लूटा, सजा किसी को नहीं मिली...
प्रशांत किशोर 2014 लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद चर्चा में आ गए थे. इसके बाद किशोर की IPAC ने AAP (2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव), महागठबंधन (2015 बिहार विधानसभा चुनाव), YSCRP (आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव), DMK (तमिलनाडु विधानसभा चुनाव) और TMC (पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव) के लिए भी सफल अभियान चलाए हैं.
हालांकि, 2017 के उत्तर प्रदेश चुनावों में वह कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन को जीत तक नहीं पहुंचा सके थे.