Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और (Prashant Kishor On Nitish Kumar) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच हो हल्ला अभी थमा नहीं है. प्रशांत किशोर ने अब नीतीश कुमार के उस बयान का पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने पीके पर आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस में JDU का विलय कराना चाहते थे. प्रशांत किशोर ने कहा कि CM नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर दिखने लगा है. वे अकेले पड़ गए हैं, तो कुछ भी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बोलना कुछ शुरू करते हैं और बोल कुछ जाते हैं.
प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव (Lalu Prasad Yadav and Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे लोगों से घिर चुके हैं, जिन पर वे खुद विश्वास नहीं कर सकते हैं. इसलिए ही वह डरे रहते हैं और कुछ का कुछ बोलने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav ने दिए बड़े संकेत, नीतीश- तेजस्वी की भूमिका के बारे में कही बड़ी बात
दरअसल प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के उस आरोप का जवाब दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें BJP का आदमी बताया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. सीएम नीतीश ने कहा था कि प्रशांत किशोर ने हमें 5 साल पहले JDU का कांग्रेस में विलय करने का सुझाव दिया था, जिसे हमने ठुकरा दिया था. CM नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर क्या क्या बोल रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है. अच्छा है केंद्र से भी कोई जगह मिल जाए. जेडीयू का और आरजेडी का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की फिसली जुबान, तेजस्वी यादव को बता दिया मुख्यमंत्री