पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान दुनियाभर से पहुंचे भारतवंशियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि प्रवासी विदेशों में भारत के राष्ट्रीय दूत हैं. पीएम ने प्रवासियों के काम की सराहना की.
वहीं इस दौरान पीएम ने इंदौर शहर को लेकर भी दिल छूने वाली बात कही. पीएम बोले- इंदौर एक शहर नहीं, बल्कि एक दौर है, जो अपनी विरासत को समेटे है. पीएम ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की.
यहां भी क्लिक करें: Brazil Riots: ब्राजील की संसद में प्रदर्शनकारियों का बवाल, PM मोदी और जो बाइडेन ने जताई चिंता