UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने BJP और RSS पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि यह बात ढकी-छुपी नहीं है कि भाजपा की राजनीति अपने मातृ संगठन RSS के निर्देश पर नफरत और समाज को बांटने (politics of hatred and dividing society) की रहती है और हाल में प्रदेश में जो भयंकर अशांति की घटनाएं हुई उसके पीछे वही राजनीति है. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों के बिगड़े बोल से एक बड़ा समुदाय आहत हुआ है.
प्रयागराज में जावेद पंप (Jawed Pump) के घर चले बुलडोजर (bulldozer) पर सपा चीफ ने कहा कि भाजपा का रवैया अभी भी न्याय संगत नहीं दिखाई देता है. ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई, वह सुरक्षा के घेरे में है और बिना वैधानिक जांच पड़ताल के रावण रूपी ‘राक्षसी बुलडोजर‘ से रामराज्य कुचला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: जावेद पंप के घर बुलडोजर एक्शन पर बेटी ने कहा- जो घर गिराया गया वो मेरी मां के नाम
अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में दुनिया भर में उत्तर प्रदेश की बदनामी हुई है और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार की अवमानना की गई है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है जिसमें वह पूरी तरह विफल साबित हुई है.