Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव ( Prayagraj violence) करने वालों की तलाश में यूपी पुलिस (up police) जगह-जगह पोस्टर (poster) लगाएगी. पुलिस ने अटाला, नुरुल्ला रोड पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज, मीडियाकर्मियों द्वारा खीचीं गई तस्वीरें और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ में जुटी है. बताया जा रहा है कि दो दिन में ये पोस्टर पुलिस जारी कर देगी. अभी तक की जांच में एक बात सामने आई है कि अटाला हिंसा में भाड़े के भी उपद्रवी बाहर से बुलाए गए थे. पुलिस को इसका पता इलाके में लगे एक CCTV कैमरे की फुटेज से मिला. जिसमें दिख रहा है कि हिंसा से पूर्व बड़ी संख्या में उपद्रवी अटाला क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर एकत्र होते हैं और पेट्रोल खरीदते हैं. उपद्रवियों को बाकायदा नाश्ते के पैकेट भी बांटे गए हैं.
बता दें कि हिंसा मामले में अब तक करीब 95 नामजद और 5 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से 92 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अटाला मस्जिद के इमाम सहित 67 आरोपियों को भी जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: मास्टरमाइंड जावेद की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट, कहा- घर मेरा था, जावेद का नहीं