दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP Legislative Assembly Elction) में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Chhattisgarh Visit) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है. केजरीवाल ने कहा कि रमन सरकार में भ्रष्टाचार होता था. मनीष सिसोदिया पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार किया, तो उन्हें बीजेपी सरकार ने जेल में डाल दिया. केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से AAP सरकार बनाने का आह्वान किया. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे.
यहां भी क्लिक करें: Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: 'भारत में न्यायपालिका आजाद... लोकतंत्र हमारे खून में'