BJP On Assembly Elections: लोकसभा चुनाव को खत्म हुए अभी महीना भी नहीं बीता है. लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. खासकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में पार्टी ने हरियाणा, झारखंड सहित 4 राज्यों में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी हाईकमान ने महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है, हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड की कमान के लिए शिवराज सिंह चौहान को चुना गया है. जम्मू कश्मीर में पार्टी ने प्रभारी को तौर पर जी किशन रेड्डी पर भरोसा जताया है.
बता दें कि इन राज्यों में इसी साल के अंत और अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. खास बात यह है इन चार राज्यों में केवल एक राज्य में बीजेपी की पूर्ण बुहमत की सरकार है. वहीं, महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सरकार है.