दिल्ली सरकार कैबिनेट (Delhi Cabinet) में सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) और आतिशी (AAP MLAs Atishi) को मंत्री बनाने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति (President) ने मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश की राष्ट्रपति ने मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर करते हुए. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया.
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 28 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और 26 फरवरी को जेल में बंद कानून मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
यहां भी क्लिक करें: ED Inquiry to Sisodia मनीष सिसोदिया से जेल में ED करेगी पूछताछ, तिहाड़ जेल पहुंची टीम