राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री (minister) की विवादित टिप्पणी (controversial remarks) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी इस बयान का विरोध कर कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंत्री गिरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है.वहीं बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में टीएमसी के मंत्री अखिल गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
UP News: तलाक,हलाला और फिर हत्या की कोशिश, महिला ने सुनाई आपबीती
अखिल गिरी की टिप्पणी के विरोध में बीजेपी सड़कों पर उतर आयी है.बीजेपी को कई आदिवासी समाज की समितियों का साथ मिल रहा है.इन लोगों ने महामहिम के खिलाफ की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और कहा कि ये भेदभावपूर्ण है.
आपको बता दें कि नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर रंगभेदी टिप्पणी की थी. गिरि ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विरोधी दल के नेता हैं तो शोभनीय बातें कहें लेकिन वो कहते हैं कि मैं देखने में खराब हूं अगर ऐसा है को द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं?