Presidential Election: बीएसपी (BSP) सुप्रीम मायावती (Mayawati) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना पक्ष साफ कर दिया है. शनिवार पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को अपना समर्थन देगी. मायावती ने कहा कि हमने यह फैसला बीजेपी और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है. बल्कि अपनी पार्टी के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए फैसला लिया है.
इस दौरान मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में बीएसपी को न बुलाए जाने पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक में बीएसपी के लीडर को नहीं बुलाया गया, ये उनकी जातिवादी सोच को दिखाता है.
ये भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू ने किया नामांकन, मोदी-शाह समेत 8 बड़े दिग्गज बने प्रस्तावक
बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है. देश के नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. चुनाव में मुकाबला एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच होना है.