President election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने तगड़ा झटका दे दिया है. NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के सम्मान में लखनऊ में CM आवास पर डिनर था. योगी (Yogi Adityanath) की इस डिनर पार्टी में ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव भी शामिल हुए. शिवपाल और राजभर के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
UP विधानसभा चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था. लेकिन चुनावी नतीजों के करीब 100 दिनों बाद ही यह गठबंधन (alliance) बिखर गया है.
बता दें ओपी राजभर ने पिछले एक-दो दिनों में इस बात के भरपूर संकेत दिए हैं कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा का गठबंधन टूटने वाला है, लेकिन पहल वो नहीं करेंगे और अखिलेश को गठबंधन तोड़ने का मौका देंगे.