Bihar news: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने राष्ट्रपति चुनाव (President election) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की तुलना मूर्ति से कर दी. शनिवार को शिवहर पहुंचे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन में हमें राष्ट्रपति बैठाना है, न की कोई मूर्ति. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को हमेशा सुना होगा, लेकिन सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को हमने कभी नहीं सुना है. वे जब से NDA की उम्मीदवार बनी हैं उन्होंने अभी तक एक भी प्रेस वार्ता तक नहीं की है.
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डॉलर के मुकाबले गिरते भारतीय रुपये पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार को बधाई दीजिए क्योंकि रुपया अब भूटान के बराबर चला गया है.