President election: देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान (Votring) शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. संसद पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने भी 10 बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर अपना वोट डाल दिया. वहीं, अलग-अलग राज्यों में सांसद और विधायक विधानसभा पहुंच अपना वोट डाल रहे हैं. यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ भी लखनऊ में विधानसभा पहुंच अपना वोट डालते दिखे. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी और 4800 निर्वाचित सांसद- विधायक राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपना वोट डालेंगे. जबकि काउंटिंग गुरुवार को होगी और 25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का शपथ समारोह होगा.
ये भी पढ़ें: Monsoon Session 2022: आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा
द्रौपदी मुर्मू की जीत तय
माना जा रहा कि इस चुनाव में NDA उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय है. कई क्षेत्रीय दल भी एनडीए की उम्मीदवार मुर्मू का समर्थन करने वाले हैं. इनमें शिवसेना, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, शिरोमणि अकाली दल, मायावती की बहुजन समाज पार्टी, AIADMK, टीडीपी, वाईएसआरसीपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी शामिल है.
द्रौपदी 27 दलों के समर्थन और करीब 6.65 लाख मत के सहारे विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से बहुत आगे निकल गई हैं. जबकि विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को महज 14 दलों का समर्थन मिलता दिख रहा है.