President Elections 2022 : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ( Former Union Minister Yashwant Sinha ) विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ( Opposition`s presidential candidate) घोषित हो सकते हैं. मंगलवार सुबह उनके एक ट्वीट से ऐसी अटकलों को बल मिला है. सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा- टीएमसी ने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं. अब वक्त गया है, जब एक बड़े राष्ट्रीय मकसद के लिए मुझे पार्टी से हटकर बड़े स्तर पर विपक्षी एकता के लिए काम करना होगा.
ये भी देखें- President Election: भारत में कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति? आसान शब्दों में समझें उलझी हुई प्रक्रिया
84 साल के यशवंत सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- वह अपने ट्वीट से ज्यादा कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर वह विपक्ष की पसंद हो सकते हैं.
यशवंत सिन्हा, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं. वह तृणमूल कांग्रेस में उपाध्यक्ष हैं. 2018 में उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया था. सिन्हा का ट्वीट तब सामने आया जब विपक्ष के नेताओं ने शरद पवार के आवास पर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक की.
इससे एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर अपने कदम पीछे खींच लिए थे. इसस पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी उम्मीदवारी पर अपनी असहमति जता चुके हैं.
ये भी देखें- Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में BJP इन चेहरे पर लगा सकती है दांव, देखिए पूरी लिस्ट...
सोमवार को ही टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई से पुष्टि की थी कि गैर बीजेपी दल यशवंत सिन्हा के नाम पर विचार कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में 22 गैर-बीजेपी दलों की बैठक बुलाई थी और उनमें से 17 पार्टियां बैठक में शामिल हुई थी.