राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. रविवार को पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर कोविंद ने देशवासियों को संबोधित (Address to the Nation) किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं देश की जीवंत लोकतांत्रिक व्यवस्था की ताकत को सलाम करता हूं. 5 साल पहले मैं आपके चुने हुए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राष्ट्रपति चुना गया था. राष्ट्रपति के रूप में मेरा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. मैं आप सभी और आपके जन प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
राष्ट्रपति कोविंद ने देश के विकास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए हमारा देश सक्षम हो रहा है, यह मेरा दृढ़ विश्वास है. जलवायु परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि ये संकट भी एक बड़ा संकट है. आज हमारी धरती के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है. हमें अपने बच्चों की खातिर अपने पर्यावरण, अपनी जमीन, हवा और पानी का संरक्षण करना है.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: नशे में धुत BJP नेता का वीडियो वायरल, इस्तीफे के साथ सूबे में खुली शराबबंदी की पोल!
राष्ट्रपति ने युवाओं से भी खास अपील की. उन्होने कहा कि अपनी जड़ों से जुड़े रहना भारतीय संस्कृति की विशेषता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं युवा पीढ़ी से यह अनुरोध करूंगा कि अपने गाँव या नगर तथा अपने विद्यालयों व शिक्षकों से जुड़े रहने की इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहें.