Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर सियासी दलों के बीच गहमागहमी तेज हो गई है. चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक के बाद अब बीजेपी (BJP) ने भी मंथन शुरू कर दिया है. सोमवार को बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की. हालांकि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (presidential candidate) कौन होगा फिलहाल इसका खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगले कुछ दिनों में पार्टी आलाकमान पीएम मोदी के साथ उम्मीदवार को लेकर बैठक करने वाली है. जिसने NDA की ओर से उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी.
एबीपी न्यूज के मुताबिक फिलहाल कई ऐसे नाम है जिनके नाम को लेकर चर्चाएं तेज है. अब देखना ये होगा की किसके नाम पर बीजेपी मुहर लगाती है. संभावना इस बात की भी है की बीजेपी इस बार किसी महिला चेहरे पर दांव लगा सकती है.
1. आनंदी बेन पटेल (80 वर्ष)- आनंदीबेन पटेल इस समय उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं और पूर्व में गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
2. डॉ तमिलसाई सौंदर्यराजन (61 वर्ष) - बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ तमिलसाई इस समय तेलंगाना की राज्यपाल हैं और पांडिचेरी की एलजी का अतिरिक्त काम देख रही हैं.
3. थावरचंद गहलोत (74 वर्ष)- बीजेपी के विश्वस्त दलित नेता हैं. दलितों में संदेश देने और मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव में राज्य के वोटरों को संदेश देने के लिए थावरचंद गहलोत की लॉटरी लग सकती है.
4. आचार्य देवव्रत (63 वर्ष)- पीएम मोदी के विश्वस्त, संघ के प्रिय और बहुत ही साफ सुथरी छवि. लम्बे समय तक संघ के लिए प्रचारक भी रह चुके है.
5. द्रौपदी मुर्मू (64 वर्ष)- देश की 47 एसटी आरक्षित लोकसभा की सीट और देश के आदिवासियों के बीच संदेश देने के लिए ओड़िशा की द्रौपदी मुर्मू पर दांव लगा सकती है.
6. वेंकैया नायडू - देश के उपराष्ट्रपति और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू के नाम पर भी बीजेपी प्लान साउथ के तहत दांव लगा सकती है.
7. निर्मला सीतारमण- देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई से ताल्लुक रखती हैं. साउथ प्लान के तहत भारतीय जनता पार्टी निर्मला सीतारमण के नाम पर भी विचार कर सकती है.
8. इसके अलावा बीजेपी केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद (Arif Mohammed)
9 देश के अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) के नाम पर भी विचार कर रही है. ऐसा करके बीजेपी (BJP) दुनियाभर के मुसलमानों को संदेश दे सकती है.
ये भी पढ़ें: शरद पवार ने दिया झटका, अब किस पर दांव खेलेगा विपक्ष
बता दें कि 24 जुलाई को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जबकि चुनाव के लिए नामांकन को महज 9 दिन बचे हैं. यानी आने वाली 29 जून को शाम 5 बजे तक नामांकन किया जाना. ऐसे में बीजेपी खेमे से राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर हलचल तेज हो गई है