Rajnath Singh Talk With Chirag Paswan: एनडीए ने अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (President Candidate) के नाम की घोषणा कर दी है. झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार (Draupadi Murmu) बनाया गया है. ऐसे में बीजेपी नेता जीत हासिल करने की जुगत में लग गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एलजेपी रामविलास (LJP Ram Vilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से फोन पर बात की. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक फोन पर बात हुई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान से राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) भी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें.
वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से अलग हो चुके चिराग पासवान विपक्षी खेमे के साथ गोलबंद हो रहे थे, पर ऐन वक्त पर राजनाथ सिंह से फोन पर बात करने के बाद चिराग का झुकाव एक बार फिर एनडीए की तरफ होने लगा है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Draupadi Murmu? जिन्हें NDA ने बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को अपना उम्मीदवार बनाया है. निर्वाचित होने के बाद वह देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी. इससे पहले वह झारखंड का राज्यपाल भी रह चुकी हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दायर करेंगे.