Presidential Election: देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए सोमवार को मतदान (Voting) के बीच विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने मतदाताओं से अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट (Vote) करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बेहद अहम है, भारत में लोकतंत्र (Democracy) रहेगा या नहीं ये तय करेगा. उन्होंने कहा कि यह एक गुप्त मतदान (Voting) है, और मुझे उम्मीद है कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे चुनेंगे.
ये भी पढ़ें: MP NEWS: मध्य प्रदेश में 55 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, अब तक 13 शव बरामद
'सरकारी एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई'
यशवंत सिन्हा ने ये भी कहा कि मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूं. जो बेहद शक्तिशाली हो गए हैं, वे पार्टियों को तोड़ रहे हैं, लोगों को उन्हें वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसमें पैसे का खेल भी शामिल है.
BJP सदस्यों से वोटिंग की अपील
इससे पहले वोटिंग से एक दिन पहले भी यशवंत सिन्हा ने बीजेपी के सदस्यों से वोट देने की अपील करते हुए कहा था कि कभी मैं आपकी पार्टी का ही था. राष्ट्रपति के लिए मेरा चुनाव सुनिश्चित करके आप बीजेपी और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए महान काम करेंगे.