Presidential Election 2022 : अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने भी नामांकन (Nomination) दाखिल किया है. हालांकि, ये लालू यादव RJD अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन बिहार (Bihar) से ही है. जिनके नाम की चर्चा नामांकन दाखिल करने के बाद से ही खूब हो रही है. ये एक आम इंसान है, जो बिहार के सारण (सारण) जिले के रहनेवाले हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सियासी संग्राम पर SC में सुनवाई आज, शिंदे की ओर से साल्वे तो शिवसेना का पक्ष रखेंगे सिंघवी
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने द्रौपदी मुर्मू को तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कई आम लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया है.
अब तक कम से कम 30 अन्य ने भी राज्यसभा महासचिव और चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव और मुंबई के एक झुग्गी निवासी संजय सावजी देशपांडे के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है. इसके अलावा तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता टी. रमेश , दिल्ली के एक प्रोफेसर दयाशंकर अग्रवाल भी लिस्ट में शामिल ऐसे नाम हैं, जिन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
इनके अलावा नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अहमदाबाद से परेशकुमार मनुभाई मुलानी, हरियाणा के महेद्रगढ़ से वेद व्यास, महाराष्ट्र के धुले से अशोक शंकर पाटिल, पुणे से विवेक सखाराम बागेकर, दिल्ली के शाहदरा से अमित कुमार शर्मा, आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम से रविकुमार केसगनी, आंध्र प्रदेश के तिरुपति से कंकनला पेंचला नायडू, तमिलनाडु में सलेम से डॉ. के. पद्मराजन और महाराष्ट्र में अंधेरी से सायरा बानो मोहम्मद पटेल शामिल हैं.