चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होगा. 21 जुलाई को काउटिंग होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
चुनाव में वोटिंग (Voting) के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं. संसद और विधानसभा में वोटिंग होगी.
बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. पिछली बार 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव हुआ था. मतगणना 20 जुलाई को पूरी हुई थी जिसमें रामनाथ कोविंद को निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार (Meera Kumar) को 3 लाख 34 हजार 730 वोटों से हराया था. राष्ट्पति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट डालते हैं. उनके अलावा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की विधानसभा के सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करते हैं.