पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बीच देश की सियासत में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक अलग ही खिचड़ी पक रही है. ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गैर कांग्रेसी विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती हैं. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने ये पहल शुरू की है. कहा जा रहा है कि इसके पीछे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दिमाग है.
दरअसल इस खबर को हवा तब लगी जब पिछले दिनों प्रशांत किशोर और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के बीच बैठक हुई. इस बैठक के बाद खुद नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले. हालांकि रिपोर्ट में नीतीश कुमार की ओर से इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा गया है. बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी जारी है. आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश के साथ है. तेजस्वी यादव और के चंद्रशेखर राव के बीच भी भेंट मुलाकात हो चुकी है. जानकारों के मुताबिक केसीआर की कोशिश है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार दिया जाए कि कांग्रेस भी उसी के समर्थन देने को मजबूर हो जाए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- जो हिंदू BJP को वोट नहीं देगा उसका DNA टेस्ट कराएंगे