Evening news Brief- गुरुवार शाम 6 बजे की 10 बड़ी खबरें...
1-President Election: रायसीना की रेस में द्रौपदी मुर्मू आगे
राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना जारी है. .पहले चरण में सांसदों के वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सांसदों के कुल पड़े 748 वोट में द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को 540 वोट मिले हैं. जबकि यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को 208 वोट मिले हैं. 15 सांसदों को वोट इनवैलिड हो गए हैं. अब राज्यों में पड़े विधायकों की गिनती की जा रही है.
2-केजरीवाल ने गुजरात में किया फ्री बिजली का ऐलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को गुजरात में फ्री बिजली देने का वादा किया. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने अहमदाबाद में कहा कि उनकी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
3-सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से गुरुवार को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की. ED के दफ्तर में उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 25 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
4-ज्ञानवापी केस: अक्टूबर के पहले हफ्ते में अगली सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi case) में अब सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में सुनवाई करेगा. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अभी उस मामले में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है, इसलिए इस पर हम अभी सुनवाई नहीं करेंगे.
5-ममता की भविष्यवाणी, 2024 में सत्ता में नहीं आएगी BJP
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलेगा और दूसरे दल एकजुट होकर सरकार बनाएंगे. कोलकाता में शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर कर देगी.
ये भी पढ़ें-Gyanvapi case: सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की पूजा वाली याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
6-केजरीवाल नहीं जा पाएंगे सिंगापुर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगापुर नहीं जा पाएंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल को सिंगापुर दौरे के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. एलजी ऑफिस ने कहा है कि यह मेयरों का सम्मेलन है.
7-दिल्ली: स्कूल बस में लगी भीषण आग
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार दोपहर को बालभारती पब्लिक स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लग गई. समय रहते सभी बच्चों को बचा लिया गया. बस में कुल 21 बच्चे सवार थे.
8-तेजस ट्रेनों ने तेल निकाला, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
रेल मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी कि पिछले कुछ सालों में तेजस ट्रेनों के संचालन से घाटा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के अनुमुला रेवंत रेड्डी के सवाल पर रेल मंत्रालय ने बताया कि ये ट्रेने पिछले 2 सालों से कोविड -19 महामारी की वजह से लाभ नहीं दे पा रही है.
9-इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी का इस्तीफा
इटली में राजनीतिक अस्थिरता के बाद प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा.बता दें कि मारियो ने संसद में विश्वासमत आसानी से जीत लिया था इसके बावजूद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.
10- IND vs WI: वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे धवन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीराज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 जुलाई को खेला जाएगा. धवन इस मैच में बतौर कप्तान उतरते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. धवन इस साल टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 7वें कप्तान होंगे. ऐसे में भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा कप्तान इस्तेमाल करने वाली श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.