समाजवादी पार्टी से खटपट की खबरों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि हम समाज के निचले तबके के विकास के लिए काम करते रहेंगे. ऐसे में हमारी पार्टी के सभी 6 विधायक द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देंगे. राजभर ने ये भी बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे द्रोपदी मुर्मू के लिए समर्थन मांगा था.
जयंत को बुलाया मुझे क्यों नहीं?
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें मेरे वोटों की जरूरत नहीं है, मैं तो उनका इंतजार करता रहा लेकिन उन्हें मेरे समर्थन की जरूरत नहीं है.
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि यशवंत सिन्हा के समर्थन में सहयोगी दल के तौर पर जयंत चौधरी को बुलाया जा सकता है तो ओम प्रकाश राजभर को क्यों नहीं बुलाया जा सकता?
बता दें कि इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. जिसके बाद यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव तकरीबन अकेले पड़ गए हैं.