दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन करने का फैसला कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर शनिवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (PAC) की बैठक हुई.
इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई, जिसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ये घोषणा की और कहा कि ' द्रौपदी मुर्मू के प्रति हमारा आदर है लेकिन हम यशवंत सिन्हा जी को समर्थन देंगे'. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, पंकज गुप्ता, राघव चड्डा, आतिशी, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, राखी बिडलान, एन डी गुप्ता मौजूद थे. बता दें कि 'AAP' एकमात्र गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी पार्टी है जिसकी दो राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में सरकारें हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इन दोनों राज्यों से मिलाकर आम आदमी पार्टी के 10 राज्यसभा सांसद हैं, जिनमें तीन दिल्ली और 7 पंजाब से हैं. साथ ही, पार्टी के पंजाब में 92, दिल्ली में 62 और गोवा में 2 विधायक हैं. आप राष्ट्रपति चुनाव में अहम रोल अदा करेगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई, सोमवार को होगा.
ये भी पढ़ें: Moosewala Murder: वीडियो जारी कर बोला गोल्डी बराड़, मूसेवाला ने जान बचाने के लिए दिया था 2 करोड़ का ऑफर