प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई धर्म के पर्व ईस्टर (Easter) पर रविवार को दिल्ली के एक बड़े चर्च का दौरा किया. पीएम मोदी सेक्रेड हार्ट कैथेडरल कैथोलिक चर्च (Sacred Heart Cathedral Catholic Church) पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. पीएम मोदी जैसे ही चर्च पहुंचे, पादरियों ने उन्हें साल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. चर्च में बच्चों ने सामूहिक प्रार्थना की. इस दौरान आम लोग भी चर्च में उपस्थित थे. पीएम मोदी ने ईसा मसीह के प्रति की गई प्रार्थना शांत मुद्रा में सुनी.
ये भी देखे:देश-विदेश में आज Easter की धूम, गिरिजाघरों में देर रात हुई प्रार्थना सभाएं- देखिए तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों को ईस्टर की बधाई
इससे पहले सुबह के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को ईस्टर की बधाई दी. पीएम ने लिखा, ''हैप्पी ईस्टर! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करे. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दबे-कुचले लोगों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. है.