Varanasi: शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें (corrupt and failed government) चलाईं, वे आज लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. उन्होंने कहा कि BJP सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म (secularism) का उदाहरण बन गया है. PM ने कहा कि आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद...यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का सही लाभ अब सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है, वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने चुने लोगों के हित साधे जाते थे और गरीब की कोई पूछ नहीं थी. हम पूरी ताकत लगा रहे हैं कि हर योजना के आखिरी लाभार्थी को खोज कर, उस तक पहुंचकर उसे योजना का लाभ पहुंचाए.
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि जमीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है, यह तबकी सरकारों को पता ही नहीं चलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने लाभार्थियों से बात की, संवाद की, मुलाकात की एक नई परंपरा शुरू की.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये लागत की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.