PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ()pm modi in rajya sabha ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा (Discussion on the Motion of Thanks on the President's Address) के दौरान कांग्रेस (congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम नई कार्यप्रणाली लेकर आए हैं. पहले विशेष जाति और गांव वालों को लाभ मिलता था...अब मेरा-तेरा का भेद खत्म हो रहा है. हम समाज के अंतिम छोर तक विकास पहुंचा रहे हैं. उनके पास एक दौर में पंचायत से लेकर संसद तक ताकत थी, लेकिन देश के लिए काम नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार की पहचान बनी है तो इसकी वजह हमारा पुरुषार्थ है. हम हर मसले के स्थायी समाधान की ओर बढ़ने का प्रयास करते हैं. किसी भी समस्या को छूकर भागने वाले लोग हम नहीं हैं.
Budget Session: राज्यसभा में बोले पीए मोदी, 'उनके पास कीचड़, मेरे पास गुलाल'