दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को लोक सभा की प्रिविलेज कमेटी ने समन जारी किया है.
बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को ये समन जारी हुआ और उन्हें सात दिसंबर को तलब किया गया है.
अहम ये है कि बसपा सांसद दानिश अली को भी उसी दिन पेश होकर कमेटी के सामने मौखिक साक्ष्य देने को कहा गया है.
प्रिविलेज कमेटी ने इससे पहले भी सांसद रमेश बिधूड़ी को तलब किया था लेकिन वो पेश नहीं हुए थे.
बता दें कि चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई.
Advisory for Indian Nationals: म्यांमार में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, दी गई ये सलाह