शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अनंतनाग मुठभेड़ के बाद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि. "कल जो हुआ है बहुत ही निंदनीय है, एक तरफ जहां जवानों की शहादत हुई वहीं दूसरी ओर बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था".
प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं कि, "कुछ दिन पहले ही भारत पाकिस्तान का मैच हुआ लेकिन पाकिस्तान जब आतंकी माहौल बनाता है तो उनके साथ किसी प्रकार का संवाद नहीं होना चाहिए चाहे वे खेल के मैदान पर ही क्यों ना हो".
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, "बीजेपी सरकार जो पहले कहा करती थी कि 56 इंच का सीना दिखाएंगे और बिना बुलावे के ही वो पाकिस्तान चले जाते हैं और अपने शपथ ग्रहण पर पाकिस्तान के पीएम को बुलाते हैं". प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, "अब अगर पाकिस्तान से मैच होता है तो हम उसका खुलकर विरोध करेंगे".
Anantnag Encounter: 'शहादत वाले दिन बादशाह के लिए जश्न की महफिल थी' कांग्रेस ने किस पर कसा तंज ?