कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लालू यादव (Lalu Yadav) का साथ देते हुए भाजपा (BJP) पर हमला बोला. प्रियंका ने लालू यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'लालू यादव को राजनीति के चलते परेशान किया जा रहा है. जो उनके सामने झुकता नहीं है उसे हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है'.
प्रियंका गांधी की तरफ से समर्थन मिलने पर तेजस्वी यादव ने उनका आभार जताया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि-
शुक्रिया प्रियंका जी,
सत्ता तेरा जुल्म बहुत तो हमारी भी तैयारी है
लालू जी के साथ खड़ा एक-एक बिहारी है.
आदरणीय लालू जी सदा उनसे लड़े है जो लोगों को दबाते है,सताते है और आपस में लड़ाते है
निसंदेह, देर-सवेर जीत न्याय की ही होगी। हम सब संघियों से डरने वाले नहीं है.
बता दें, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) को 15 फरवरी को 139 करोड़ रुपये के डोरंडो कोषागार मामले में दोषी ठहराया गया है. इस मामले में उनकी सजा का एलान 21 फरवरी को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल का पलटवार, कहा- अगर मैं आतंकवादी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया ?