Priyanka Gandhi: ED ने पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रियंका गांधी का जिक्र किया है. फरीदाबाद जमीन मामले को लेकर ये चार्जशीट दायर की गयी है जिसमें प्रियंका गांधी का भी नाम है.
यह मामला एनआरआई बिजनेसमैन सीसी थंपी से जुड़ा है, जिसमें प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी आरोप हैं. ईडी का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के एक रियल एस्टेट एजेंट के माध्यम से हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीदी.
इस रियल एस्टेट एजेंट का संबंध एनआरआई बिजनेसमैन सीसी थंपी से भी है क्योंकि उसने उसे भी जमीन बेची थी. ईडी का आरोप है कि थंपी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ संबंध काफी गहरे हैं .