पंजाब (Punjab) में पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा चूक का मामला, लगातार गरमाता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सफाई देते हुए कहा है कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. मुझे भी उनकी चिंता है, इसलिए सीएम चन्नी से फोन कर इस बारे में जानकारी ली. दरअसल सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) को पीएम की सुरक्षा चूक की जानकारी दिए जाने को लेकर हर तरफ से आलोचना का सामना कर रहे हैं. इसी वजह से प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपनी तरफ से सफाई दी है.
प्रियंका ने कहा, मेरे पास संवैधानिक पोस्ट नहीं है. लेकिन जब मैंने टीवी देखी, तो मुझे पीएम मोदी की चिंता हुई. सब कुछ ठीक है, मैंने ये जानने के लिए सीएम चन्नी को फोन किया. मुझे सिर्फ पीएम की चिंता थी. इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इससे पहले बीजेपी ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए पूछा था, 'प्रियंका गांधी के पास ऐसा कौन सा संवैधानिक पद है कि उन्हें पीएम की सुरक्षा के संबंध में लूप में रखना पड़ा? गांधी परिवार को इस पर सफाई देनी चाहिए.
और पढ़ें- PM security breach: पंजाब-केन्द्र की जांच पर रोक, Supreme Court की कमेटी करेगी तफ्तीश
वहीं राजनीति से इतर सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में जांच के लिए स्वतंत्र समिति बनाने की मंजूरी दे दी है. इस समिति का नेृतृत्व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार से अपनी जांच रोकने को भी कहा है. इस मामले में कोर्ट की तरफ से जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा.