रविवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अलीगढ़ पहुंची जहां प्रियंका गांधी भी भाई राहुल गांधी के साथ नजर आईं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने रोजगार और किसान के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''बीजेपी 10 साल से सत्ता में है...जी20 समिट जैसे कई बड़े आयोजन हुए, सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है, हम भी इस बात से खुश होते हैं लेकिन पूछना चाहती हूं कि क्या देश का सम्मान युवाओं, हमारे पुलिसकर्मियों और छात्रों से नहीं जुड़ा है?...युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, किसान अभी भी सड़कों पर बैठे हैं."
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, "अभी पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर बाकी है, उसमें भी कुछ अंतिम रूप दिया जाएगा...हमेशा कहते आ रहा हूं कि इसमें समय लगता है, ये सभी पार्टियों के लिए मुश्किल है, इन पार्टियों के साथ हम विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हम एक हुए हैं क्योंकि हमारा मकसद भाजपा को हराना है."
PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत