Priyanka Gandhi On Sonia Gandhi: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की राजनीति में दिचस्पी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इटली (Itali) में जन्मीं उनकी मां सोनिया गांधी को राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती दिनों में भारतीय परंपराएं सीखने में थोड़ी मुश्किल हुई. कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित महिला केन्द्रित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी परवरिश दो साहसी महिलाओं, दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी ने की है.
सोनिया को महज 21 साल की उम्र में राजीव गांधी से प्रेम हो गया था
प्रियंका ने याद किया कि जब वह आठ साल की थीं, उस वक्त उनकी दादी इंदिरा गांधी ने अपना 33 साल का बेटा खो दिया. लेकिन संजय गांधी की मृत्यु के अगले ही दिन वह देश सेवा में जुट गईं और अपनी कर्तव्य की भावना और ‘आंतरिक शक्ति’ के बल पर इंदिरा गांधी अंतिम सांस तक देश सेवा करती रहीं. प्रियंका ने बताया कि उनकी मां सोनिया को महज 21 साल की उम्र में राजीव गांधी से प्रेम हो गया था और 44 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया.