कांग्रेस लंबे वक्त से अंतर्कलह से जूझती रही है, लेकिन सियासी जानकर की मानें, तो पिछले कुछ समय से कांग्रेस इस पर काम करने में कामयाब रही है और इसका श्रेय प्रियंका गांधी (priyanka gandhi big role in congress) को दिया जा रहा है, जिसका हालिया उदाहरण हिमाचल प्रदेश में सीएम चेहरा चुनना है, जहां आलाकमान ने वीरभद्र सिंह के राज परिवार को तरजीह न देकर सुखविंदर सिंह सुक्खू (sukhwinder singh sukhu) को जगह दी है.
2014 के बाद से ये पहले मौका है जब किसी राज्य में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस ने 48 घंटे के अंदर सीएम को शपथ दिला दी हो, कांग्रेस की सिसायत को करीब से देखने वाले लोग बता रहे हैं की ये प्रियंका का ही कमाल है. उन्होंने सुक्खू की राह बिल्कुल आसान कर दी. इतना ही नहीं जानकर मानकर चल रहे हैं कि प्रियंका गांधी राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच चल रहे गतिरोध को भी संभालने में कामयाब रही हैं. वहीं ऐसे खबरें हैं कि टीम खड़गे में प्रियंका की अहम भूमिका होने वाली है.
ये भी देखें: Himachal CM Oath: सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के 15वें सीएम, कार्यक्रम में पहुंचे राहुल-प्रियंका