कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की नई भूमिका को लेकर पार्टी के अंदर सुगबुगाहट हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी को पार्टी राज्यसभा (Rajysabha) भेज सकती है. एबीपी न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि पार्टी के कुछ नेता पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने के पक्ष में हैं और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसकी पैरवी भी की है.
ये भी पढ़ें: PM के तमिलनाडु दौरे के विरोध में ट्रेन्ड हुआ #GoBackModi, खूब शेयर हुए मीम्स, कार्टून और तस्वीरें
प्रस्ताव पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं
इन नेताओं का तर्क दिया है कि लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं और ऐसे में संसद के अंदर अगर प्रियंका गांधी जैसी मजबूत और प्रभावशाली वक्ता मौजूद होतीं हैं तो बीजेपी से टक्कर लेने में काफी हद तक सफलता मिल सकेगी. हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. सोनिया गांधी इस पर अंतिम फैसला ले सकती हैं.
10 जून को होना है चुनाव
गौरतलब है कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस (Congress) कई नामों पर चर्चा कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का नाम पहले ही तय कर लिया गया है. जिन नामों की राज्यसभा के लिए चर्चा हो रही है उसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पार्टी महासचिव अजय माकन, महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा में पूर्व विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, राजस्थान के पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़, कुलदीप विश्नोई, अजीत कुमार और सुबोध कांत सहाय जैसे नेताओं का नाम शामिल है.