कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका गांधी अचानक एक शख्स पुलिस से बचाकर अपनी गाड़ी में बिठा लेती हैं. सोमवार को जब प्रियंका गांधी ED के दफ्तर से निकल रही थीं तो उनकी नजर एक कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Worker) पर पड़ी. इस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पोस्टर से खुद को लपेट रखा था.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी! आनंद महिंद्रा ने किया भर्तियों का ऐलान
प्रियंका गांधी ने खुद रोकी कार
उन्होंने जब देखा कि पुलिस अधिकारी इस कार्यकर्ता को ले जा रहा है तो उन्होंने तुरंत अपनी कार रोक दी. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता को अपनी कार में बैठाया. इसके बाद वे कार्यकर्ता को अपनी कार में जंतर-मंतर ले गई. जहां कांग्रेस अग्निपथ स्कीम और ईडी से राहुल की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
विरोध स्थल को शिफ्ट करेगी कांग्रेस?
बता दें कि प्रियंका खुद भी जंतर-मंतर जा रही थीं. मीडिाय रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने महसूस किया कि बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के कारण वह अपने विरोध को प्रभावी ढंग से दर्ज नहीं करा पा रही, ऐसे में उसने, दिल्ली में निर्धारित अपने विरोध स्थल को शिफ्ट करने का फैसला किया है.