Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं. इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे. कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो. कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो. कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मनुष्यता की सामूहिक चेतना आखिर और कितनी जानें चली जाने के बाद जागेगी, या ऐसी कोई चेतना अब बची ही नहीं?
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे. हमास ने गाजा में 220 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है. इसके इजराइल ने जवाबी हमले शुरू किए जिससे गाजा में मौत और विनाश का सिलसिला थम नहीं रहा है.