भारतीय सेना (Indian Army) ने 48 जेट पैक सूट खरीदना की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. बॉर्डर पर तैनात सैनिक इसे पहनकर विपरीत परिस्थितियों में उड़ भी सकते हैं. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक जेट पैक सूट(jet pack suit) में पांच गैस टर्बाइन जेट इंजन लगे होते हैं जो करीब 1000 हॉर्सपावर की ऊर्जा पैदा करते हैं. इस तरह के सूट को फ्यूल, डीजल या केरोसिन से चलाया जा सकता है. जेट पैक सूट की रफ्तार 50 किमोमीटर प्रतिघंटे की होती है.
ये भी पढ़े:'जिसको जहां जाना हो, जितनी जल्दी हो जाएं', कुशवाहा को नीतीश की खरी-खरी
दरअसल भारतीय सेना संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी समग्र निगरानी और युद्धक क्षमता को मजबूत कर रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सेना सहायक उपकरणों के साथ 100 'रोबोटिक म्यूल' ('Robotic Mule')की प्रक्रिया भी शुरू कर रही है.
ये भी देखे:पूर्वी लद्दाख में 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर भारत ने पहुंच खोई ! रिपोर्ट में दावा