Andhra Pradesh Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को राज्य के अनंतपुर में की. खरगे ने पात्र गरीब परिवारों को हर महीने 5,000 रुपये महीने देने का वादा किया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने मासिक आर्थिक मदद को 'कांग्रेस की गारंटी' करार दिया. उन्होंने इसे कर्नाटक में पूरी की जा रहीं कांग्रेस की पांच गारंटियों और तेलंगाना में लागू की जा रहीं छह गारंटियों से बड़ा चुनावी वादा बताया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''यह वादा नहीं, गारंटी है. भारत में अन्य किसी राज्य ने ऐसा नहीं किया, लेकिन हम गरीबों के लिए वादा कर रहे हैं. हर गरीब परिवार को हर महीने उनके खाते में 5,000 रुपये मिलेंगे.''
खरगे ने राज्य में पार्टी की पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अंग्रेजी और कन्नड भाषाओं का इस्तेमाल किया क्योंकि क्षेत्र में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कन्नडिगा भी रहते हैं जो कर्नाटक की सीमा से लगा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के दिमाग में जब आंध्र प्रदेश आता है तो वे भावुक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य उनके दिल के करीब है.