BBC की डॉक्यूमेंट्री (documentary)को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार शाम को दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) के नार्थ कैंपस के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स पर प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया गया है. प्रशासन ने यहां धारा 144 लगाई है. दरअसल कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुजरात दंगे (gujarat riots)पर बनी डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार शाम को दिखाने का ऐलान किया था. फिलहाल आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
ये भी पढे:बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, लगे 'आजादी-जय श्री राम' के नारे
दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को हिरासत में लिया
उत्तर दिल्ली पुलिस(Delhi police) की ADCP रश्मि शर्मा ने कहा कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें उस पर कार्रवाई करनी पड़ती है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक डीयू में 144 सीआरपीसी धारा लागू है इसलिए किसी भी तरह से भीड़भाड़ या गैदरिंग गैर कानूनी है.
ये भी देखे:तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, जानें क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ?