पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट (Punjab cabinet meeting) बैठक में बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के सरकारी विभागों में रिक्त 25 हजार पदों (25000 Government jobs in Punjab) पर भर्तियां निकाली जाएंगी. इसमें 10 हजार पद पुलिस विभाग में जबकि 15 हजार पद अलग-अलग विभागों के लिए होंगी. कैबिनेट में फैसला लिया गया कि एक महीने के अंदर खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
Bhagwant Mann New Cabinet : भगवंत मान की कैबिनेट तैयार, 10 मंत्रियों की टीम में एक महिला
इससे पहले शनिवार को 10 मंत्रियों को गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने चंडीगढ़ (Chandigarh) के पंजाब भवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट में मालवा क्षेत्र (Malwa region) का दबदबा नजर आया. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां (khatkarkalan) में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. भगवंत मान ने चुनाव से पहले कहा था कि हरा पेन सबसे पहले युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए चलेगा.