पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को करीब 12 बजे तिहाड़ जेल में बंद AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
अहम ये भी है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था जहां से उन्हें झटका लगा और उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को टॉप कोर्ट में चुनौती दी. जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने इस मामले को लिस्ट किया गया है. हाईकोर्ट ने बीते नौ अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की अर्जी खारिज की थी.
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की अर्जी पर आज होगी 'सुप्रीम सुनवाई', जानें किस फैसले को दी है चुनौती