पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पत्नी गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) की सुरक्षा में 25 और जवानों को तैनात किया गया है. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक अब गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में 40 पुलिसकर्मी तैनात (Security Increased) रहेंगे जिनकी संख्या पहले 15 थी.
इस बाबत ADGP स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट एके पांडेय ने एक आदेश जारी किया है साथ ही सभी जिला प्रमुखों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में हुए इजाफे पर बीजेपी (BJP) के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा ना लेने और वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बातें करने वाले आज जंबो सुरक्षा ले रहे हैं.