पंजाब (Punjab) कांग्रेस में छिड़ी रार थमती नजर नहीं आ रही है. सोमवार को पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) उनसे नाराज हैं. रंधावा बोले कि मैं जब से पंजाब का गृह मंत्री बना हूं तब से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज चल रहे हैं.
ये भी देखें । Corona को दावत! दम तोड़ रही पाबंदियां, देखें कैसे उड़ रही नियमों की धज्जियां
अगर नवजोत सिंह सिद्धू मंत्रालय चाहते हैं तो मैं एक मिनट में गृह मंत्रालय उनके पैरों में रख सकता हूं. रंधावा की ये टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब सिद्धू ड्रग्स मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी ना होने को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सिद्धू के तमाम आरोपों पर रंधावा ने कहा कि मजीठिया को किसी तरह की सरकारी सुरक्षा नहीं मिली है और पंजाब में कहीं भी देखे जाने पर उसकी गिरफ्तारी होगी.